Rohit Sharma and KL Rahul star to make it two wins in two warm-up matches for India. India gunned down the 153-run target against Australia in the 18th over to make statement of intent ahead of the Super 12. Earlier, Steve Smith hit a solid fifty and quickfire knocks from Marcus Stoinis and Glenn Maxwell help Australia post 152/5 in 20 overs. Indian team will be pretty happy with the way they have outclassed both England and Australia. Almost all boxes ticked before the crucial encounter against arch-rivals Pakistan.
यूएई और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में आज भारत ने अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया है। टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। टीम ने इससे पहले इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी थी। भारत को ऑस्ट्रेलिया से 153 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने मात्र केएल राहुल का विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। उनके अलावा राहुल ने 31 गेंदों पर 39 और सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों पर 38 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। भारत अब अगले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को भिड़ेगा।
#T20WC2021 #IndvsAus #MatchHighlights